नई दिल्ली: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रासीलिया पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर PM का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्रिक्स के बाद पीएम मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे.
पीएम मोदी आज राष्ट्रपति लुइज इनासियो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यात्रा का उद्देश्य दोनों देश भारत और ब्राजील के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीक क्षेत्रों में नई दिशा देना है.
साथ ही दोनों नेता बहुपक्षीय सहयोग को गहराने और जन-जन के बीच संपर्क बेहतर बनाने पर विचार करेंगे. अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में नए समझौते हो सकते हैं.