नई दिल्लीः पीएम मोदी 11वीं बार जवानों के बीच दीपावली मना रहे है. इस बार गुजरात के कच्छ में भारत-पाक जल सीमा पर पीएम मोदी पहुंचे है. मोदी फौजियों वाली टोपी और ड्रेस पहने पेट्रोलिंग बोट पर सवार होकर जवानों के बीच पहुंचे. BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के साथ त्यौहार की खुशी साझा की.
पीएम मोदी कच्छ में जहां दिवाली मनाने पहुंचे है, वह भारत-पाक का वॉटर बॉर्डर है. यहां समुद्री क्षेत्र में BSF की पोस्ट है. पीएम मोदी पैट्रोलिंग बोट पर सवार होकर BSF के जवानों से मिलने पहुंचे. जहां मोदी ने भारत-पाक जल सीमा पर BSF के जवानों की हौसला अफजाई की.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजली अर्पित कीः
उन्होंने यहां पर जवानों को मिठाई खिलाकर जवानों संग दिवाली मनाई. पीएम से मिलने की खुशी जवानों के चेहरे पर साफ दिखाई दी. मोदी ने जवानों संग ‘भारत माता की जय’ के नारों का जयकारा लगाया. इससे पहले पीएम मोदी ने एकता दिवस पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजली अर्पित की.
कच्छ की धरा से पीएम मोदी ने देश और जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.