प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, कहा- हमारे देश में उनके शानदार योगदान के लिए बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, कहा- हमारे देश में उनके शानदार योगदान के लिए बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी पद्म अवार्ड पाने वालों को बधाई. हमारे देश में उनके शानदार योगदान के लिए बधाई. अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी काबिलियत प्रेरित करती है. उनकी लगन, सेवा हमारे समाज को बेहतर बनाती है.  ये सम्मान कमिटमेंट, बेहतरीन काम की भावना को दिखाता है. ये सम्मान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान मिलेगा. झारखंड के पूर्व सीएम दिवंगत नेता शिबु सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान मिलेगा. पार्श्व गायिका अलका याग्निक समेत 13 हस्तियों को पद्म भूषण मिलेगा. इस साल 113 लोगों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा.

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (मरणोपरांत) को कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण मिलेगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (मरणोपरांत) को सार्वजनिक संबंध के क्षेत्र में पद्म भूषण मिलेगा. गायिका अलका याग्निक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, अभिनेता ममूटी को पद्म भूषण मिलेगाय कल्लीपट्टी रामासामी पलानीस्वामी, डॉ. नोरी दत्तात्रेयुडु, पीयूष पांडे (मरणोपरांत) पद्म भूषण मिलेगा.

एस. के. एम. मैइलानंदन, शतावधानी आर. गणेश उदय कोटक, वी.के. मल्होत्रा (मरणोपरांत), वेल्लापल्ली नटेसन, विजय अमृतराज को पद्म भूषण मिलेगा. क्रिकेटर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को खेल के क्षेत्र में पद्म श्री सम्मान मिलेगा. राजस्थान के गफरुद्दीन मेवाती जोगी और तगा राम भील पद्म श्री से सम्मानित होंगे.