GST को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- त्योहार से पहले खुशियों का बोनस

GST को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- त्योहार से पहले खुशियों का बोनस

नई दिल्ली : GST को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि GST और भी ज्यादा सरल हुआ है. त्योहार से पहले खुशियों का बोनस है. नवरात्रि पर नई पीढ़ी का सुधार लागू हुआ है. 

धरतेरस पर नई रोनक दिखेगी. अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी. कम GST से हर वर्ग को फायदा मिलेगा. समयानुकुल परिवर्तन होते रहने चाहिए. सरकार सकारात्मक बदलाव को तैयार है. 

आम लोगों का खर्चा बहुत कम होगा. कांग्रेस ने भारी टैक्स लगाया था. कांग्रेस ने टॉफी, साइकिल पर भी टैक्स लगाया था. कांग्रेस ने सिलाई मशीन पर भी टैक्स लगाया था.