पीएम मोदी जयपुर शहर को दे सकते मेट्रो की सौगात, राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रख सकते हैं नींव

पीएम मोदी जयपुर शहर को दे सकते मेट्रो की सौगात, राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रख सकते हैं नींव

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर शहर को मेट्रो की सौगात दे सकते हैं. मेट्रो के दूसरे चरण की नींव रख सकते हैं. राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर नींव रख सकते हैं. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में मुलाकात की थी. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज शिष्टाचार मुलाकात की थी. दो वर्ष पूरे होने पर विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास हुए. और लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में अगर पीएम मोदी आते हैं तो शिलान्यास कर सकते हैं. मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास कर सकते हैं. 

दूसरे चरण की लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपए है. इस चरण में प्रहलादपुरा से विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक मेट्रो चलनी है. 42.80 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलनी है. दूसरे चरण के पहले पैकेज के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. निविदा खोलने की तिथि 4 दिसंबर है. 

पहले पैकेज में प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक मेट्रो चलनी है. दूसरे चरण की डीपीआर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार में लंबित है. केन्द्र के पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड व केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति शेष है. जानकारों के अनुसार केन्द्र सरकार से जल्द फाइनल मंजूरी मिल सकती है.