पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात आज, दोनों देशों के बीच 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात आज, दोनों देशों के बीच 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक

नई दिल्लीः पीएम मोदी-जिनपिंग की आज मुलाकात होगी. दोनों देशों के बीच 5 साल बाद द्विपक्षीय बैठक होगी. रूस के कजान में BRICS सम्मेलन से इतर यह बैठक होगी. जहां दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले दोनों नेता 2019 में ब्राजील ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मिले थे. 

कजान में कल शाम एक प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पुष्टि की. बैठक के बाद भारत और चीन के रिश्ते सामान्य होने की उम्मीद है. PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर दुनिया की नजरें है. गलवान घाटी में जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. 

तभी से दोनों देशों के बीच काफी तनातनी देखने को मिल रही थी. हालांकि कल ही LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर आम सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में सफलता मानी जा रही.