देश के युवाओं को नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

देश के युवाओं को नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

नई दिल्लीः देश के युवाओं को नौकरी का तोहफा मिला है. देश के पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को वीसी के जरिए संबोधित भी किया. देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला लगा. 

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ साल में हमारी सरकार में करीब 10 लाख पक्की नौकरियां दी गई है. पहले की सरकारों ने ऐसा नहीं किया. आज युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो रहा है. आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. 

मोदी ने आगे कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निमार्ण का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है. हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.