नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं. प्रयागराज में महाकुंभ में संत-महंतों और श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के महाकुंभ दौरे की तारीख सामने आई है.
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे. जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी. इसके अलावा 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. महाकुंभ, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला कहा जाता है, हर 12 वर्षों में आयोजित होता है. संगम के पवित्र जल में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति और जीवन के कष्टों का निवारण होने की मान्यता है.
इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा है. महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा है, जो पूरे विश्व से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.
5 फरवरी को महाकुंभ जा सकते प्रधानमंत्री मोदी
— First India News (@1stIndiaNews) January 21, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ में संत-महंतों और श्रद्धालु लगा रहे डुबकी, सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के महाकुंभ दौरे की तारीख आई सामने.... #FirstIndiaNews #PMModi #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/iV7SNhyJcq