पानीपत में पीएम मोदी LIC की ‘बीमा सखी योजना’ का करेंगे शुभारंभ, महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात

पानीपत में पीएम मोदी LIC की ‘बीमा सखी योजना’ का करेंगे शुभारंभ, महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात

पानीपतः प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा के पानीपत जाएंगे. पानीपत में प्रधानमंत्री LIC की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे. महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे. LIC 10वीं पास 18-70 वर्ष की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजना बनाई गई है. 

करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विवि के मुख्य परिसर का भी शिलान्यास करेंगे. 700 करोड़ की लागत से 495 एकड़ में 6 क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थापित होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए एक बागवानी कॉलेज 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे. फसल विविधीकरण और बागवानी प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए अनुसंधान होगा.