नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए हैं. जहां पीएम मोदी 3 दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेंगे. पीएम G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आज से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G-20 शिखर सम्मेलन होगा.
प्रधानमंत्री 22 और 23 नवंबर को महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लेंगे. इस दौरान G-20 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मैं 21-23 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका जा रहा हूं.
जोहान्सबर्ग में 20वें G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होऊंगा. यह सम्मेलन खास ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करने का एक मौका होगा. इस साल के G-20 की थीम 'एकजुटता,समानता और स्थिरता' की है. मैं समिट में 'वसुधैव कुटुम्बकम' और 'एक धरती, एक परिवार' और एक भविष्य के हमारे विजन के हिसाब से भारत का नजरिया पेश करूंगा.