PM मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, मोदी बोले- संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे होने जा रहे, महाकुंभ का संदेश.. एक हो पूरा देश

PM मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, मोदी बोले- संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे होने जा रहे, महाकुंभ का संदेश.. एक हो पूरा देश

नई दिल्लीः PM मोदी का आज  ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 117वां संस्करण है. जहां मोदी ने कहा कि 2025 दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. 

संविधान देशवासियों का मार्गदर्शन करता है. संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. 13 तारीख से महाकुंभ शुरू हो रहा है. महाकुंभ एकता का महाकुंभ होने वाला है. महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश. गंगा की अविरल धारा, न बंटे देश हमारा. 

महाकुंभ में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं. महाकुंभ की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. महाकुंभ की तैयारियों को देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ है. AI चैटबॉर्ड से कुंभ से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. श्रद्धालुओं को lost and foun की सुविधा मिलेगी.