दादिया: राजस्थान को PKC-ERCP की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को शॉर्ट फिल्म दिखाई गई. ERCP का प्रजेंटेशन देखा. पार्वती, कालीसिंध और चंबल के जल से 21 जिले लाभान्वित होंगे. मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच MoU हुआ. परियोजना का नाम "राम" हुआ. राजस्थान का 'रा' और मध्य प्रदेश 'म' "राम" हुआ. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादिया में रोड शो किया. जिसके बाद जनसभा स्थल पहुंचे. मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दादिया विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दादिया पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो हो रहा है. दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ओपन जीप में हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे है. जीप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद है. मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे सभा में लगा रहे है. ओपन जीप के आगे सिर पर कलश लेकर महिलाएं चल रही है. 'जल ही जीवन है' का संदेश लेकर सिर पर कलश रखे है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरुधरा को कई सौगात देंगे.
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री "हर घर खुशहाली" की सौगात देंगे. दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जनसभा होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से दादिया हेलीपैड के लिए रवाना हुए. भजनलाल सरकार की पहली बर्षगांठ पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया गांव में विशाल रैली है. पीएम मोदी और सीएम भजनलाल के साथ मंच पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मरुधरा में कई सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री "हर घर खुशहाली" की सौगात देंगे. PKC-ERCP के पहले चरण के तीन पैकेज की आधारशिला रखेंगे. 46 हजार 400 करोड़ रुपए के 24 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे . प्रधानमंत्री 11 हजार करोड़ से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 35 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
राजस्थान को मिलेगी 4 रेल प्रोजेक्ट की सौगात:
इस दौरान राजस्थान को मिलेगी 4 रेल प्रोजेक्ट की सौगात भी मिलेगी. 6500 करोड़ की 4 रेल परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. 3 दोहरीकरण कार्यों का शिलान्यास व 1 विद्युतीकरण का लोकार्पण होगा. 1204 करोड़ लागत की जयपुर से सवाईमाधोपुर 131.27 किमी, 1634 करोड़ की अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) 178.20 किमी, 3086 करोड़ की लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 271.97 किमी का शिलान्यास करेंगे.जबकि 604 किमी रूट के विद्युतीकरण को करेंगे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ का विद्युतीकरण होगा. बता दें कि 602 करोड़ की लागत से इस रूट का विद्युतीकरण हुआ है.