गयाजी (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है, यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन भूमि है.
यहां के लोग चाहते थे कि इस नगर का नाम गया नहीं, बल्कि गयाजी हो. मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि बिहार की डबल इंजन सरकार गयाजी के तेज विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ, पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है. अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं.
बिहार के गयाजी में पीएम मोदी ने बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही गयाजी में कई प्रोजेक्ट्स उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गौरवशाली भूमि पर लोगों को नमन. गयाजी के तेज विकास के लिए काम जारी, कई परियोजनाएं शुरू की. महिलाओं के जीवन को आसान बनाना लक्ष्य है. गरीबों को सुविधा, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है. पहलगाम में बेकसूरों को धर्म पूछकर मारा गया. लालटेन राज में बिहार अंधेरे में डूबा था.आपको बता दें कि PM मोदी का आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर है.गया में 13 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया. 2 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर जनता को संबोधित किया.