जयपुर : IAS अर्चना सिंह को किया सरकार ने APO किया है. प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद अर्चना सिंह को APO किया गया है. सूत्रों के अनुसार PM मोदी की सभा में तकनीकी खराबी आई थी.
जिस समय मोदी थे मंच पर उस समय अचानक से वीडियो चलना बंद हो गए. करीब 10 मिनट तक सिर्फ आवाज आई, वीडियो चले ही नहीं. किसानों से PM के संवाद में भी कुछ तकनीकी खराबी आई. संभवतः इन कारणों से ही DOIT की सचिव को APO किया गया.