नई दिल्ली : देश आज धूमधाम से अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS से लौट चुके हैं. स्पेस में भी अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत का भी अपना स्पेस स्टेशन होगा, भारत इस पर काम कर रहा है.
140 करोड़ देशवासी 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं. भारत आज हर सेक्टर आधुनिक इकोसिस्टम तैयार कर रहा है. यही हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. पीएम मोदी ने टैलेंटेड यूथ और हर विभाग से आह्वान किया. हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए.
MSMEs का लोहा दुनिया मानती है:
पीएम ने कहा कि MSMEs का लोहा दुनिया मानती है. हम कॉम्प्रिहेंसिव, इंटीग्रेटेड विकास की राह पर जाना चाहते हैं. क्वालिटी में नई ऊंचाइयों से विश्व बाजार में सामर्थ्य का लोहा मनवा सकते है. दुनिया क्वालिटी चाहती है, प्रोडक्शन की कॉस्ट कम करने पर काम करें. दाम कम, लेकिन दम ज्यादा हो, इस भाव को लेकर आगे बढ़ना है.
विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप ने कमाल कर दिया है:
विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप ने कमाल कर दिया है. उनके प्रोडक्ट्स दुनिया में जाने लगे हैं. मैंने मन की बात में खिलौनों की बात की थी. आज मेरा देश खिलौने एक्सपोर्ट करने लग गया है. देश के लोगों हर रुकावटों से मुक्ति मिले तो लोग कर सकते हैं. ये आगे बढ़ने का अवसर है, सरकार और मैं आपके साथ हैं.
वोकल फॉर लोकल को भारतीयों का मंत्र बनाएं:
वोकल फॉर लोकल को भारतीयों का मंत्र बनाएं. भारत के लोगों के पसीने से बनी भारत की चीजें खरीदें. देश देखते ही देखते बदल जाएगा. हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है. किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है, फिर दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी. समय की मांग है हम हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहें, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का बीता दशक रहा है. लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है.
मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा:
मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा. नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला. समय की मांग है कि GST की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. GST की दरें भारी मात्रा में कम होंगी.
विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू:
विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू है. देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा. लड़के-लड़कियों को 15 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.