नई दिल्लीः बेंगलुरु में 3 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. बेंगलुरु सहित देश के कई हिस्सों में लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे. ₹23,000 करोड़ से अधिक की शहरी संपर्क परियोजनाएं है. कर्नाटक,महाराष्ट्र,पंजाब,जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत मिलेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो येलो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे. 19 किमी लंबी मेट्रो लाइन पर ₹7,160 करोड़ का खर्च हुए है. इस नई लाइन से बेंगलुरु में मेट्रो नेटवर्क का दायरा बढ़ेगा. PM बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे.
₹15,610 करोड़ से अधिक होंगे खर्च,31 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे. ट्रैफिक कम होकर आवासीय,औद्योगिक व शैक्षणिक क्षेत्र जुड़ेंगे. पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.