नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. सुबह 10:25 पर नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से संभल पहुंचेंगे. 10:29 से 10:45 बजे तक मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन के बाद मंदिर के मॉडल का लोकार्पण होगा.
मंच पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. उन्होंने 1 फरवरी को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें मंदिर के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया था.
बता दें कि भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. जिन्होंने अभी तक पृथ्वी पर अवतार नहीं लिया. संभल में बनने जा रहा कल्कि धाम मंदिर को विश्व का सबसे अनोखा मंदिर होगा क्योंकी इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के लिए 10 अलग-अलग गर्भगृह होंगे. यह मंदिर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 वर्ष का समय लगेगा.