जयपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का दायरा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब हर महीने 10 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर लग रहे हैं. तीनों डिस्कॉम में एक लाख से अधिक संयंत्रों की संख्या हुई है.
योजना में अब तक जयपुर विद्युत वितरण निगम में 33 हजार 922, अजमेर विद्युत वितरण निगम में 32 हजार 957, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 33 हजार 378 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं.
इस सभी प्लांट्स की क्षमता 408 मेगावॉट है. पीएम सूर्यघर योजना में प्रावधान है कि अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप प्लांट पर 78 हजार की सब्सिडी मिलती है.
राज्य में अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर लगाने पर सब्सिडी मिल चुकी है. 672 करोड़ रुपए की सब्सिडी बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है. योजना के तहत रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने के मामले में राजस्थान 5वें नंबर पर है.