नई दिल्लीः दिल्ली-NCR की आबोहवा में "SLOW POISON" घुलता जा रहा है. राजधानी दिल्ली-NCR के लोग देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण झेलने को मजबूर हो रहे है. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन दिल्ली राइट्स को बेचैन कर रहा है. जहां एक ओर यमुना में झाग-झाग नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर धुआं-धुआं होने से दिल्ली में सांसों पर संकट छा गया है.
सोमवार की सुबह दिल्ली का ओवरऑल औसत AQI 330 दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम AQI 380 बवाना का दर्ज किया गया. जो PGDAV कॉलेज के इलाके में AQI-05 दर्ज किया गया. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ.
दिल्ली के आनंद विहार- 358, अशोक विहार- 361, बवाना- 380, बुराड़ी- 364, जहांगीरपुरी- 370, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 350, मुंडका- 367, नेहरू नगर- 359, आरके पुरम- 362, रोहिणी- 357, सोनिया विहार- 366, विवेक विहार- 356, वजीरपुर में AQI 362 दर्ज किया गया.
बच्चों को सांस लेने में तकलीफः
लगातार खराब होती हवा का असर दिख रहा दिल्ली वासियों की सेहत पर दिख रहा है. बिगड़ती हवा से बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.