बीकानेर: DGP उमेश मिश्रा और ADG दिनेश MN के निर्देशन में राज्य के सभी जिलों में एक साथ कार्रवाई की. बीकानेर संभाग में पुलिस का अपराधियों पर एक्शन आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में चारों जिलो में कार्रवाई हुई.
#Bikaner संभाग में पुलिस का अपराधियों पर एक्शन
— First India News (@1stIndiaNews) April 25, 2023
आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में चारों जिलो में कार्रवाई, IG के निर्देशन में 1098 अपराधी /असामाजिक तत्व दबोचे गए, कुल 59 अपराधी ऐसे जो हार्डकोर क्रिमनल...@PoliceRajasthan @Bikaner_Police @kunwarraghav pic.twitter.com/XG0tsi3KNk
IG के निर्देशन में 1098 अपराधी/ असामाजिक तत्व दबोचे गए. कुल 59 अपराधी ऐसे जो हार्डकोर क्रिमिनल और जघन्य अपराध में शामिल रहे. हार्डकोर क्रिमिनल्स और जघन्य अपराधों की धरपकड़ में बीकानेर जिला सबसे आगे रहा.
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर में 25 हार्डकोर और जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को दबोचा गया. कुल अपराधियों की धरपकड़ में हनुमानगढ़ जिला टॉप पर रहा. हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में हार्डकोर क्रिमिनलऔर जघन्य अपराध में शामिल 18 अपराधी धरे गए.