जयपुरः जयपुर स्थित दौलतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा है. चिप्स के कार्टनों के नीचे शराब की पेटियां रखी गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे फिलहल पुलिस की पूछताछ जारी है.
#Jaipur: दौलतपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 2, 2024
पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा, चिप्स के कार्टनों के नीचे रखी गई थी शराब की पेटियां, करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/wXNjkMq02j
बता दें कि पंजाब से गुजरात अवैध शराब जानी थी. लेकिन इसी बीच पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. और बीच रास्ते में पकड़ लिया. चिप्स के कार्टनों के नीचे शराब की पेटियां रखी गई थी. करीब 70 लाख रुपए अवैध शराब की कीमत बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.