जयपुरः पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रेसवार्ता की. वर्ष 2024 में हुए अपराध का मीडिया के सामने लेखा जोखा रखते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में अपराध में कमी आई है. 8 प्रतिशत अपराधों में कमी आई है.
वाहन चोरी के मामलों में हालांकि बढ़ोतरी हुई है. लेकिन हमने कई वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चेन स्नेचिंग की वारदातों में कमी आई है. महिला अत्याचार के मामलों में 6 प्रतिशत की कमी आई है.
फायरिंग के मामलों में भी हमने अंकुश लगाया है. पिछले वर्ष करीबन 6 करोड़ की अवैध शराब सहित करीबन 30 करोड़ के अवैध मादक पदार्थों को जब्त किया गया है.
#Jaipur: पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की प्रेसवार्ता
— First India News (@1stIndiaNews) January 11, 2025
वर्ष 2024 में हुए अपराध का मीडिया के सामने रखा लेखा जोखा, कहा-'वर्ष 2024 में अपराध में आई है कमी, 8 प्रतिशत अपराधों में...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/kLlUVp26wR