VIDEO: त्योहारी सीजन में पुलिसकर्मियों की सुविधा पर विशेष ध्यान, पुलिस मुख्यालय ने सभी SP को जारी किए आदेश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लंबे समय के बाद पुलिस मुख्यालय ने अलग अलग मौकों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों की सुविधा पर ध्यान दिया है , अब VIP ड्यूटी और मेलों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

त्योहारी सीजन, वीआईपी विज़िट्स और मेलों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब असुविधा में काम नहीं करना पड़ेगा. पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सभी एसपी को आदेश जारी किए हैं कि कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त बल के लिए सभी मूलभूत सुविधाएँ हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान तैनात किए जाने वाले पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के जवानों के ठहरने, भोजन, पेयजल और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

पुलिस मुख्यालय ने माना है कि अब तक कई जिलों में अतिरिक्त बल के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था में लापरवाही बरती जाती रही है. कई बार जवानों को असुविधाजनक भवनों में ठहराया जाता है या भोजन देर से उपलब्ध कराया जाता है. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए.अतिरिक्त बल के ठहरने वाले भवन साफ-सुथरे और अच्छी स्थिति में हों, जहाँ पर्याप्त बिजली, स्वच्छ पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के लिए पृथक-पृथक शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए.

आदेश में यह भी कहा गया है कि बल को ड्यूटी स्थल से अत्यधिक दूरी पर न ठहराया जाए. आने-जाने के लिए पर्याप्त वाहन या संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि समय और ऊर्जा की बचत हो सके और जवान बिना तनाव के अपनी ड्यूटी निभा सकें.इसके अलावा, भोजन पैकेट समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. जहाँ पका हुआ भोजन न मिल सके, वहाँ पैक्ड फूड की व्यवस्था की जाए ताकि कोई जवान भूखे पेट ड्यूटी न करे. पुलिस मुख्यालय ने ने स्पष्ट किया है कि इन व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी जिला स्तर पर की जाए. प्रत्येक एसपी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इसके लिए जवाबदेह बनाएं और स्वयं भी निरीक्षण करें. 

आदेश में कहा गया है कि त्यौहारों, मेलों और वीआईपी कार्यक्रमों के दौरान पुलिस की भूमिका राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए अहम होती है, इसलिए बल की बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा को अब गंभीरता से लिया जाएगा.त्योहारी और विशेष अवसरों पर लगातार ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए यह आदेश न सिर्फ राहत लेकर आया है, बल्कि विभाग की उस सोच को भी दर्शाता है जिसमें “बल की सुविधा को ही व्यवस्था की मजबूती” माना गया है.