हरियाणा में सियासी संकट ! कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

हरियाणा में सियासी संकट ! कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

नई दिल्ली: हरियाणा में सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने राज्यपाल बंडारू दत्तारेय से मिलने का समय मांगा है. 

आफताब हरियाणा की बीजेपी सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे. कांग्रेस की मांग है कि 'हरियाणा की बीजेपी सरकार अल्पमत में है. ऐसे में उसका फ्लोर टेस्ट होना चाहिए. 

हालांकि हरियाणा राजभवन से फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें की कांग्रेस का दावा है कि 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है. 

तो वहीं हरियाणा में  भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जेजेपी के दुष्यंत चोटाला भी साफ कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस हरियाणा की भाजपा सरकार गिराती है, तो वह उसको बाहर से पूरा समर्थन देंगे.