जयपुर : राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. मानसरोवर और सीतापुर रेड जोन में पहुंच गया है. तो वहीं पुलिस कमिश्नरेट और शास्त्री नगर ऑरेंज जोन में पहुंच गया है.
आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में दर्ज किया गया है. मानसरोवर क्षेत्र में आज 346 AQI, शास्त्री नगर में 270 AQI पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 252 AQI, सीतापुरा में 301 AQI, आदर्श नगर में 185 AQI, और मुरलीपुरा में 186 AQI पर रहा है. दीपावली से पहले ही प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.
#Jaipur: राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2024
मानसरोवर और सीतापुर रेड तो पुलिस कमिश्नरेट और शास्त्री नगर ऑरेंज जोन में पहुंचा, आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में दर्ज...#Pollution @RSPCB_official @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/0OetEoYYJp