जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण मुरलीपुरा क्षेत्र में रहा

जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण मुरलीपुरा क्षेत्र में रहा

जयपुर: राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. आज सर्वाधिक प्रदूषण मुरलीपुरा क्षेत्र में रहा है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 178 AQI, मुरलीपुरा में 239, मानसरोवर 210, सीतापुरा 213, आदर्शनगर 128 और शास्त्री नगर में 211 पर रहा है.

वहीं बात अब पूरे राजस्थान की करें तो प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा झुंझुनूं में रहा है. अलवर 206, भिवाड़ी 432, बीकानेर 346, चूरू 463, जैसलमेर 202, झुंझुनूं 455, जोधपुर 246 AQI, करौली 214 और सीकर 392 AQI पर है.