Jaipur Air Pollution: जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा

Jaipur Air Pollution: जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा

जयपुर: राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा. वहीं पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 178 AQI, मुरलीपुरा में 201, मानसरोवर 223, सीतापुरा 240, आदर्शनगर 149 और शास्त्री नगर में 215 पर रहा है.

राजस्थान के शहरों में प्रदूषण का स्तर: 
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. कई जिलों में तो AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आज सुबह करौली प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर है. वहीं अलवर 233 AQI, बारां 202 AQI, भिवाड़ी 398 AQI, भरतपुर 267 AQI, बीकानेर 300 AQI, चूरू 246 AQI, धौलपुर 294 AQI, झुंझुनूं 292 AQI, करौली 320 AQI, सीकर 262 AQI रहा.