Monsoon Update: मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monsoon Update: मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर­: मानूसन में बारिश का दौर लगातार जारी है ऐसे में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, झुंझुनूं, सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है साथ ही एक-दो भारी बारिश के दौर होने की भी संभावना है. 
 
वहीं धौलपुर, भरतपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, चूरू, नागौर, जयपुर, करौली, जैसलमेर और हनुमानगढ़ जिले में अलर्ट जारी किया गया है. मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है. 

भारी बारिश का दौर होगा शुरूः
राजस्थान में जल्द फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. 2 जुलाई से फिर से मानसून एक्टिव होगा. ऐसे में पूरे प्रदेश में 2 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. लेकिन 2 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होगी.