प्रतापगढ़ Pratapgarh: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

Pratapgarh: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

Pratapgarh: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

प्रतापगढ़: जिले में आज एक मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन घायल हो गए. घायलों को अरनोद के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, यहां चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अरनोद थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि फरेडी गांव से दो दर्जन से ज्यादा मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नोगामा जा रहे थे. रास्ते में चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे सड़क किनारे खाई में ट्रैक्टर पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई. 

क्रेन की सहायता से ट्रॉली के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया:
सूचना पर अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से ट्रॉली के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और तत्काल 108 एंबुलेंस से अरनोद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां पर चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में फरेडी निवासी नरसिंह और नंदलाल की मौत हो गई.

और पढ़ें