जयपुर : राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर के एक हजार से अधिक अस्थमा रोगी जनता, सरकार, वैज्ञानिक और भगवान से स्वच्छ हवा का अधिकार मांगेंगे. यह अनोखा मौका होगा बिडला सभागार में कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'आई लव क्लीन एयर’ में वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह,डॉ. शीतू सिंह और डॉ निष्ठा सिंह ने इस अनोखी पहल की धारणा रखी. कार्यक्रम में अस्थमा के कारण, उपचार और रोकथाम के लिए भव्य चर्चा होगी. साथ ही स्वच्छ हवा के लिए सभी से प्रार्थना का आयोजन भी होगा.
अस्थमा मरीज करेंगे ये प्रार्थना
1. स्वयं से :- एक पेड़ लगाऊगा, धूम्रपान नहीं, अगला वाहन इलेक्ट्रिक ही लें
2. जनता :- लकड़ी के चूल्हे का उपयोग बंद और एलपीजी गैस का उपयोग शुरू करें और धूम्रपान नहीं करें.
3. सरकारः सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर, हरित ऊर्जा द्वारा बिजली संयंत्रों का विकल्प प्रदान करने का निवेदन
4. वैज्ञानिकः फसल जलाने की समस्या को कानून के बजाय तकनीक से सुलझाने की याचना
5. भगवानः पूरे देश में PM 2.5 का मान WHO स्तर 10 ug से कम हो