जयपुरः प्रदेश में प्री मानसून एक्टिव हो गया है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां गर्मी के बीच बारिश की बूंदे प्रदेशाविसयों के लिए राहत की सांस बनकर बरसेगी.
जिसमें जयपुर, अजमेर, दौसा, भीलवाड़ा, नागौर, अलवर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, टोंक, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बाड़मेर, बांसवाड़ा, जोधपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के तहत मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ मध्यम बारिश हुई है. जोधपुर,बीकानेर,उदयपुर,भरतपुर,अजमेर,कोटा व जयपुर संभाग में बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश हुई नावां, नागौर में 68 MM. वहीं पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 30 MM बारिश दर्ज की गई.
27-28 जून तक प्रदेश में प्री मानसून बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. उदयपुर,कोटा,जोधपुर व अजमेर संभाग में बारिश का दौर रहेगा. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघ गर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. साथ ही 27-28 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना है.