जयपुरः प्री मानसून की पहली झमाझम बारिश का असर अब सामने आया है. जल संसाधन विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. सुबह 8.30 बजे तक बारिश का अपडेट जारी किया. WRD के 396 स्टेशनों पर बारिश दर्ज हुई. सात स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई.
अलवर के रामगढ़ में 68 एमएम, दौसा के मंडावर में 73 एमएम, पाली के बानियावास बांध में 83 और सरदार समंद में 80 एमएम बारिश, राजसमंद के आमेट में 96 एमएम और कुंभलगढ़ में 84 एमएम बारिश, नागौर के देह क्षेत्र में 76 एमएम बारिश दर्ज हुई. करीब 50 स्टेशनों पर एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई.
प्री-मानसून की मेहर बरसी है. प्रदेश के बांधों में पानी की आवक शुरू हुई है. बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 RL मीटर हो गया है. बांध पर 56 MM बारिश दर्ज हुई. माही बांध में अब तक 63 MM पानी की आवक हुई. धरियावद बांध में अब तक 32 MM पानी की आवक हुई. नागलिया में अब तक 23 MM पानी की आवक हुई.