Weather Updates: लेकसिटी में प्री-मानसून की बारिश, झमाझम बारिश से शहर की सड़कें हुई लबालब

उदयपुर: लेकसिटी में प्री-मानसून की बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से शहर की सड़कें लबालब हुई. लगातार दूसरे दिन उदयपुर में बारिश हुई. लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली. 

आपको बता दें कि मानसून से पहले प्री.मानसून की बारिश होगी. मौसम विभाग ने 8 ज़िलों में बारिश का अलर्ट जारी किया. भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, पाली, नागौर व जोधपुर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया. 14 जून तक प्री मानसून बारिश का दौर जारी रहेगा.

आपको बता दें कि दक्षिण में बारिश हो रही है और उत्तर में गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है ! एक ओर दक्षिण भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश जारी है, लेकिन उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत अभी भी गर्मी में झुलस रहा है.

कई इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. प्रचंड गर्मी अभी कम से कम और 5 दिन सताएगी. इस दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण लू चलने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान, दिल्ली, UP समेत एक दर्जन राज्यों में भीषण लू चल सकती है. महाराष्ट्र के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.