जयपुर: वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं. लंबे समय से एक स्थान पर जमे कार्मिकों की सूची तैयार कर ली गई है. गृह जिले में जमे कार्मिक हटाए जाएंगे, गृह जिले में पदस्थापन नहीं मिलेगा.
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के आदेश पर सूची बनी है. 3 वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर जमे कार्मिकों को बदलने की तैयारी है. लेकिन कुछ हाई परफॉर्मर्स को 2 वर्ष और मौका दिया जाना संभव है. राज्य, संभाग, जिला स्तरीय सहित सभी कार्यालयों से ऐसे कार्मिकों की सूची मंगाई थी.
सूची के अवलोकन के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा तबादलों पर फैसला लेंगे. वन विभाग में 250 से अधिक कार्मिकों के तबादले हो सकते हैं. पदोन्नत होकर एसीएफ, रेंजर व वनपाल बने कार्मिकों का भी पदस्थापन होगा. इस आदेश के बाद लंबे समय से एक ही सीट पर जमे कार्मिकों में कसमसाहट है. कल शाम तक तबादला सूची जारी की जाएगी.
#Jaipur: वन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी !
— First India News (@1stIndiaNews) February 19, 2024
लंबे समय से एक स्थान पर जमे कार्मिकों की सूची तैयार, गृह जिले में जमे कार्मिक हटेंगे, गृह जिले में नहीं मिलेगा...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Sanjay4India1 @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/uvKcCYGEzE