जयपुरः पाठशाला में ’गुरुजी’ की एप से निगरनी की तैयारी की जा रही है. लगातार शर्मसार करने वाली घटनाओं के बाद फैसला लिया गया है. अब छात्र, छात्राएं सीधे शिक्षा मंत्री से शिकायत कर सकेंगे. सबक लेते हुए शिक्षा विभाग निगरानी के लिए एप बनाएगा.
एप पर छात्र गोपनीय ढंग से शिक्षकों की हरकत बता सकेंगे. एप का एक्सेस सिर्फ शिक्षा मंत्री और शासन सचिव के पास रहेगा. गोपनीयता बरतते हुए ही शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-’विभागीय सचिव को निर्देशित किया. ऐसा एप बने,ताकि घटनाओं की सूचना हम तक पहुंचे और कार्रवाई हो. ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं,घृणित हरकतों पर कठोरतम सजा देते हैं. महिला-पुरुष ने स्कूल में अश्लील हरकतें की,हमने बर्खास्त कर दिया.
पाठशाला में 'गुरुजी' की एप से निगरनी की तैयारी:
-लगातार शर्मसार करने वाली घटनाओं के बाद फैसला
-अब छात्र,छात्राएं सीधे शिक्षा मंत्री से कर सकेंगे शिकायत
-सबक लेते हुए शिक्षा विभाग निगरानी के लिए बनाएगा एप
-एप पर छात्र गोपनीय ढंग से शिक्षकों की हरकत बता सकेंगे
-एप का एक्सेस सिर्फ शिक्षा मंत्री और शासन सचिव के पास रहेगा
-गोपनीयता बरतते हुए ही शिकायतों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-'विभागीय सचिव को निर्देशित किया
-ऐसा एप बने,ताकि घटनाओं की सूचना हम तक पहुंचे और कार्रवाई हो
-ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं,घृणित हरकतों पर कठोरतम सजा देते हैं
-महिला-पुरुष ने स्कूल में अश्लील हरकतें की,हमने बर्खास्त कर दिया