Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में अंतिम संस्कार की तैयारी, कुछ देर में पार्थिव देह पंचतत्व में होगी विलीन

Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में अंतिम संस्कार की तैयारी, कुछ देर में पार्थिव देह पंचतत्व में होगी विलीन

जोधपुर: जोधपुर का बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या मामले में आखिरकार सरकार और परिजनों के बीच समझौता हो गया है. मांगों पर सहमति बनने के बाद अब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. कुछ देर में सिवांची गेट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. परिजनों रिश्तेदारों के अलावा जाट समाज के लोग सिवांची गेट पहुंचे है. कुछ देर में अनीता चौधरी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी. 

इससे पहले मामले में आखिरकार सरकार और परिजनों के बीच समझौता हो गया है. राज्य सरकार ने CBI से जांच की मांग को स्वीकार कर लिया है. परिजनों को राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधि मिलकर 51 लाख का आर्थिक सहयोग करेंगे. DCP पश्चिम को जोधपुर से रवाना किया जाएगा. मृतका के पुत्र को संविदा पर नौकरी देने का भी निर्णय हुआ. 

धरना समाप्तः
परिजनों के मांगे मान लिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया. विधायक भैराराम सियोल, देवेंद्र जोशी ने समझौते की आधिकारिक घोषणा की गई है.