सचिवालय में नई सरकार की तैयारियां शुरू, गहलोत सरकार के मंत्रियों के कक्षों से नेमप्लेट हटाई

जयपुर: सचिवालय में नई सरकार की तैयारियां शुरू हो गई है. गहलोत सरकार के मंत्रियों के कक्षों से नेमप्लेट हटाई गई. गहलोत सरकार के मंत्रियों के कक्षों से नेमप्लेट हटाई. आज सुबह ही रजिस्ट्रार ने निर्देश दे दिए थे. ऐसे में सभी मंत्रियों की नेमप्लेट हटाई गई. अब सीएम और मंत्रियों के नाम की हरी झंडी के साथ उन्हें कमरे आवंटित होंगे. उधर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर सीएस ने बैठक ली.

आपको बता दें कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ब्यूरोक्रेसी तैयार है. समारोह की शुरुआती तैयारी को लेकर सीएस उषा शर्मा ने बैठक ली. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह का दिन, समय और जगह अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन फिर भी तमाम संबंधित विभागों और एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. 

जगह, तिथि और समय तय होने के साथ ही तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है. मंत्रिमंडल सचिवालय और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. PWD शामियाने से लेकर कुर्सियों सहित अन्य व्यवस्था करेगी. साथ ही कैबिनेट सचिवालय अतिथियों को आमंत्रित करेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते है.