जयपुरः जयपुर के स्मारकों और संग्रहालयों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की तैयारी है. सामान्य और कॉम्पोजिट टिकट दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है. पर्यटन स्थलों पर बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए निर्णय की कवायद की गई है. आमेर किला, हवा महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित प्रमुख स्मारक सूची में शामिल है.
भारतीय पर्यटक का कंपोजिट टिकट वर्तमान में 420 रुपए है. इसे बढ़ाकर 550 रुपए करने का प्रस्ताव है. विदेशी पर्यटकों के लिए वर्तमान में 1100 रुपए का कंपोजिट टिकट है. इसे बढ़ाकर 1700 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है. विभाग ने अधीक्षकों से इस विषय पर सुझाव मांगे थे. अंतिम निर्णय सरकार की मंजूरी के बाद ही लागू होगा.