नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी. सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों से भी बातचीत करेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू सियाचिन का दौरा करने वाली तीसरी प्रेसिडेंट होंगीं. इससे पहले 2004 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम, 2018 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सियाचिन का दौरा कर चुके है.
भारतीय सेना का बेस कैंप दुनिया का सबसे ऊंचा जंगी मैदान है. सियाचिन ग्लेशियर 20 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. सियाचिन ग्लेशियर हिमालय के काराकोरम माउंटेन रेंज में स्थित है.
सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा मिलिट्री जोन है. जहां फ्रॉस्टबाइट और तेज ठंडी हवाओं के बीच जवान सरहद की रक्षा करते हैं. 13 अप्रैल 1984 को भारत ने ऑपरेशन मेघदूत चलाकर नियंत्रण में लिया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी सियाचिन बेस कैंप का दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों से भी करेंगी बातचीत, राष्ट्रपति मुर्मू होंगीं सियाचिन का दौरा करने वाली तीसरी प्रेसिडेंट...#FirstIndiaNews @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/dnfVzKCwDJ