नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से प्रभु राम के उच्च आदर्शों का अनुकरण करने एवं एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करने का आग्रह किया.
राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है.’’
राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2023
उन्होंने कहा कि सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है. सोर्स- भाषा