तेजपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को असम के तेजपुर वायुसेना अड्डे पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. यह किसी लड़ाकू विमान की उनकी पहली उड़ान थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति को सुखोई-30 एमकेआई में लेकर उड़ान भरी. राष्ट्रपति तीनों सेवाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं. वह फिलहाल असम की तीन दिन की यात्रा पर हैं. वायुसेना अड्डे पर राष्ट्रपति की आगवानी एयर मार्शल एस पी धारकर, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने की.
एमकेआई दो सीट वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान:
सुखोई-30 एमकेआई दो सीट वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है. इसे रूसी कंपनी सुखोई ने विकसित किया है और इसका निर्माण लाइसेंस के तहत भारत के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है. सोर्स-भाषा