नई दिल्लीः लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद आज 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी. 5 साल के लिए केंद्र सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी.
नई संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन सुबह 11 बजे से होगा. ऐसे में सभी सांसदों को सुबह 10.30 बजे तक संसद पहुंचने को कहा गया है. मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा. जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते है. सत्तारूढ़ दल दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा.