राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ओडिशा सड़क हादसे पर दुख प्रकट

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के गंजम जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

जान गवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति प्रकट की गहरी संवेदना:

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया कि ओडिशा के गंजम में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

2 बसों की हुई आमने-सामने से टक्कर:

गौरतलब है कि रविवार रात ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी के पास हुई. सोर्स भाषा