जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जयपुर में हैं. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री आवास (OTS) पर CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात कि है. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा व मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने ERCP को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'मुझे ख़ुशी है कि वर्षों पूराना उलझा हुआ मुद्दा आज सुलझने की कगार पर है. अटल जी के समय नदी जोड़ों कार्यक्रम को कांग्रेस सरकार ने डंप कर दिया था, लेकिन अब इस योजना का लाभ एमपी के भिंड, मुरैना, ग्वालियर सहित कई जिलों को मिलेगा. यह योजना न केवल पेयजल अथवा औद्योगिक पूर्ती भी करेगी. इसके लिए मध्यप्रदेश में 7 डैम बनेंगे.
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब से राजस्थान में हमारी सरकार बनी है तब से मैं मोहन यादव से लगातार संपर्क में था. मैंने मोहन जी से निवेदन भी किया की यह योजना राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही आवश्यक है. इससे राजस्थान के 13 जिलों को काफी लाभ मिलेगा इससे 13 लाख 80 हजार हैक्टेयर भूमी की सिचाई भी होगी और 13 जिलों को पानी भी मिलेगा.
#Jaipur: OTS स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2024
CM भजनलाल शर्मा व MP CM मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ERCP को लेकर दोनों सीएम साथ कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस...#ERCP #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @DrMohanYadav51 @RajCMO @aishwaryam99 @Colonelsahab10 pic.twitter.com/OdWqC11TTQ