सूरतगढ़: अनूपगढ़ में राहुल गांधी के दौरे की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने होटल ग्रेंड महाराजा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें डोटासरा ने महंगाई, रोजगार, किसान और आर्थिक नीति के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि देश के लोग पूछ रहे हैं, किसकी आय कब दुगुनी होंगी. किसानों को चोर, लुटेरा और डाकू कहा जा रहा है. भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बहाने लूट मचाई है. देश के मुद्दों को भटकाने के लिए 400 पार का नारा दिया जा रहा है.
राज्य में महिला के प्रति अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही डोटासरा ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A राजस्थान में भी भाजपा से ज्यादा सीटों से जीतेगा. इस दौरान विधायक डूंगरराम गेदर व लोकसभा प्रत्याशी भी साथ रहे.
#SriGanganagar #सूरतगढ़: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
— First India News (@1stIndiaNews) April 11, 2024
महंगाई, रोजगार, किसान और आर्थिक नीति पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा-'देश के लोग पूछ रहे हैं, किसकी आय कब दुगुनी होंगी...#LokSabhaElections2024 @GovindDotasra @INCRajasthan pic.twitter.com/4MpvH96tFo