बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है. यहां करीब 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. आप सब बड़ी संख्या में हमें आर्शीवाद देने आए हैं. आपका ये स्नेह और बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सर आंखों पर रखता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए.
इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब भी मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है. बिहार के काराकाट में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बिहार से किया प्रण पूरा किया. पहलगाम हमले के बाद बिहार में प्रण लिया था. आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया. सिंदूर मिटाने वालों के ठिकानों को खंडहर में बदल दिया. पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने कुछ ही मिनट में तबाह किए. सिंदूर की ताकत को पाकिस्तान ने देखा. आतंकियों को पाकिस्तान की सेना का संरक्षण है. हमारी सेना ने उनको घुटनों पर ला दिया. यह नए भारत की ताकत है. बिहार के काराकाट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे. देश में अब सिर्फ 18 जिले ही नक्सल प्रभावित है. वह दिन दूर नहीं जब नक्सली हिंसा का खत्म होगा.जब सुरक्षा और शांति आती है तभी विकास होता है.