प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, बोले-मारुति नए पंख फैलाने को आतुर, मारुति मेक इन इंडिया की पहचान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, बोले-मारुति नए पंख फैलाने को आतुर, मारुति मेक इन इंडिया की पहचान 

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की शक्ति है. जापान-भारत के रिश्तों में मजबूती मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि BEW का 100 देशों में निर्यात होगा. गणेशोत्सव पर नया अध्याय जुड़ा है. भारत नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मारुति नए पंख फैलाने को आतुर है. भारत पर विदेशी कंपनियों का भरोसा बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दश में बनी नीतियां अब काम आ रही है. मेक इन इंडिया का नया माहौल बनाया. सेमी कंडेक्टर में भारत तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मारुति मेक इन इंडिया की पहचान है. मेइ इन इंडिया की यात्रा में नया अध्याय मिला.

क्लीन एनर्जी और क्लीन मोबिलिटी फ्यूचर है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां उन्होंने 5400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा किया. 

मारुति की नई Maruti E Vitara को हरी झंडी दिखाई. अहमदाबाद में बनने वाली कार का 100 देशों में निर्यात होगा. उद्घाटन के बाद आज से ही प्रोडक्शन भी शुरू हुआ है. यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की ये पहली कार है. तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. अब 80 फीसदी से अधिक बैटरी निर्माण भारत में ही होगा.