जयपुर : RPS से IPS में प्रमोशन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी हो सकती है. 5 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में आरपीएस लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता निर्धारण के प्रकरण के चलते प्रक्रिया रुकने के बाद गृह विभाग ने अपनी कवायद पूरी करके डीओपी को पत्रावली भिजवा दी है और अब जल्द से बोर्ड बैठक निर्धारित होने के आसार हैं.
5 जुलाई 2024 को आर ए एस से आई ए एस में प्रमोशन प्रक्रिया के साथ ही आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन की प्रक्रिया होनी थी लेकिन आरपीएस लोकेश सोनवाल के पूर्व के प्रकरण में फैसला आने के चलते उनकी वरिष्ठता नए सिरे से तय करने के निर्देश दिए गए और आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के लिए बोर्ड बैठक नहीं हुई.
- अब गृह विभाग ने लोकेश सोनवाल की वरिष्ठता निर्धारित करके पत्रावली डीओपी को भेज दी है.
- अब डीओपी नई निर्धारित वरिष्ठता के अनुसार UPSC पत्रावली भेजकर बोर्ड बैठक की तिथि लेने की कोशिश कर रही है.
- बोर्ड बैठक में रिक्त 8 पदों अनुसार वरिष्ठता और सर्विस रिकॉर्ड देखकर अनुशंसा की जाएगी.
- पूर्व में सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, पीयूष दीक्षित, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल के नाम थे वरिष्ठता में.
- अब सोनवाल की वरिष्ठता निर्धारित होने से अंतिम वरिष्ठता वाले अधिकारी का नाम हट सकता है.
पूर्व में जिन अधिकारियों के नाम थे वे 1997 और 1998 बैच के RPS अधिकारी थे.