कुसुम योजना में लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू, जाट बहरोड एवं हुडिया जैतपुर के 485 किसानों को अब दिन में मिल रही बिजली

कुसुम योजना में लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू, जाट बहरोड एवं हुडिया जैतपुर के 485 किसानों को अब दिन में मिल रही बिजली

जयपुर: कुसुम योजना में लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू हो गया है. जाट बहरोड एवं हुडिया जैतपुर के 485 किसानों को अब दिन में बिजली मिल रही है. खैरथल-तिजारा एवं कोटपूतली-बहरोड जिले में 5.38 मेगावाट क्षमता के ये प्लांट लगे हैं. 

डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने इसकी जानकारी दी है. जाट बहरोड में मैसर्स सानोली सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने 2.74 मेगावाट का प्लांट लगाया है. अब इस सब स्टेशन से जुड़े 238 कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

हुडिया जैतपुर में मैसर्स काठूवास सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने लगाया 2.64 मेगावाट का प्लांट है.  इस संयंत्र को बुधवार को स्थापित कर 33/11 केवी सब स्टेशन से कनेक्ट कर दिया गया है. इस प्लांट के माध्यम से भी अब इस सब स्टेशन से जुड़े 247 कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली आपूर्ति होने लगी है.

डोगरा ने बताया कि कुसुम-सी योजना के तहत 17.29 मेगावाट क्षमता के 7 सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं. इनके माध्यम से 1981 किसानों को दिन में बिजली मिल रही है.