'विमुक्त जाति दिवस' पर उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत 

'विमुक्त जाति दिवस' पर उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत 

लखनऊ: विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ लखनऊ में 'विमुक्त जाति दिवस' समारोह आयोजित किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने सरकारी सेवाओं में नए प्रतिमान स्थापित करने वाली विमुक्त समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया. 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'विमुक्त जाति दिवस' समारोह में कहा कि वास्तव में ये जातियां(विमुक्त) कौन हैं? ये वो जातियां हैं जिन्होंने देश में विदेशी हमलों को रोकने के लिए योद्धा के रूप में काम किया.

जब ब्रिटिश सरकार ने देखा कि ये जातियां उन्हें लंबे समय तक शासन नहीं करने देंगी, तो उन्होंने आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 बनाया और भारत की उन सभी योद्धा जातियों को आपराधिक जनजाति घोषित करके उनके जीवन के साथ छल किया.31 अगस्त 1952 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से इन सभी जातियों को आपराधिक जनजाति से मुक्ति मिली, जिसके बाद उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मिला.